जानवरों से जुड़े अजब गजब रोचक तथ्य 2 | Animal Facts
[nextpage title=”1″ ]
Interesting Facts about Animals – 2, Hindi
आज हम आपको बताएँगे जानवरों और पशु पक्षियों से जुड़े ऐसे रोचक तथ्य तथा अजीबो गरीब बाते जो अपने अभी तक नहीं सुने होंगे. आइयें जानते हैं इनके बारे में:
1. एक मगरमच्छ अपनी जीभ बाहर नही निकाल सकता.
2. एक समुद्री केकडे का दिल उसके सिर में होता है.
3. शुतरमुर्गो पर 80 साल के सर्वे के दौरान कोई भी ऐसा केस नही पाया गया जब एक शुतरमुर्ग ने अपना सिर रेत में न दफनाया हो.
4. शारीरिक तौर पर सुअरों के लिए आकाश की तरफ देखना असंम्भव है.
5. एक गर्भवती Gold fish को Tuit कहा जाता है.
6. घोडे और चुहे और जीवों की तरह उल्टी नही करते.
7. चुहों की गिणती बहुत तेजी से बढती है । एक जोडा मिल के एक साल में लाखों संन्ताने पैदा कर सकते है.
8. मगरमच्छ न तो अपनी जुबान हिला सकते हैं और न ही कुछ चबा सकते है। इसका पाचक रस बहुत ही ताकतवर होता है और यह एक लोहे की कील भी हजम कर सकता है.
9. औसतन एक कुत्ते की आँखो की रोशनी मनुष्य से अच्छी होती है पर उतनी रंगदार नही.,
10. गोरिल्ला एक दिन मे ज्यादा से ज्यादा 14 घंटे सोते है.
11. कंगारूओ की लगभग 50 प्रजातीयाँ आस्ट्रेलीया समेत पूरे संसार में पाई जाती है.
12. लगभग 90 प्रतीशत शिकार मादा शेरनी करती है.
13. 12 गाय 12 से ज्यादा गायों का समूह flink कहलाता है.
14. आप एक घोड़े के दाँत गिन कर उसका लिंग(नर या मादा) बता सकते है. ज्यादातर नरों के 40 दाँत होते है और मादा के 36 दाँत होते है.
15. एक कॉकरोच का अगर सिर काट दिया जाए तब भी यह कई हफतो तक जिन्दा रह सकता है.
16. एक नव जन्मा कंगारू लगभग 1 इंच ही लंम्बा होता है.
17. हर साल लोग साँपों से ज्यादा मधु मक्खियों से मारे जाते है.
18. अगर एक गधे की आँख उसके सिर पर लगा दी जाए तो वह हमेशा के लिए अपने चारों पैर नही देख सकेगा.
19. कुछ कीड़े भोजन ना मिलने पर खुद को ही खा जाते हैं.
20. डालफिन समुद्री मछली सोते समय अपनी एक आँख खुली रखती है.
http://candacenkoth.com/?q=viagra-dosage-chart इन्हें भी पढ़े:
जानवरों से जुड़े कुछ रोचक तथ्य-1
जीव विज्ञानं: दुनियाँ की सबसे खतरनाक आदमखोर मछलियाँ
पक्षियों की रहस्यमयी जतिंगा घाटी, जहाँ यह करते है आत्महत्या
भारत के 10 अभ्यारण जिनके बारे में नही जानते होंगे आप
पशु पक्षियों से जुड़े रोचक तथ्य
क्या आप जानते है चमगादड़ो से जुड़े यह फैक्ट
दुनियाँ के सबसे महंगी कुत्तो की नस्ले
जाने, पक्षियों के बारे रोचक तथ्य
यह है जंगल के सुपरपावर, जिनकी स्पीड के आगे नहीं टिकता कोई
लेटेस्ट अपडेट व लगातार नयी जानकारियों के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करे, आपका एक-एक लाइक व शेयर हमारे लिए बहुमूल्य है | अगर आपके पास इससे जुडी और कोई जानकारी है तो हमे publish.gyanpanti@gmail.com पर मेल कर सकते है |
Thanks!
(All image procured by Google images)
[/nextpage]